nagariksahayata.com

How do you check your Aadhaar card and link it to your bank account? आधार कार्ड और बैंक खाते से कैसे लिंक करें?

अपना आधार कार्ड कैसे जांचें और उसे अपने बैंक खाते से कैसे लिंक करें? : इस Article के अंदर हम देखने वाले हैं कि 2025 के अंदर हमें अपने आधार से अपना जो Bank Account है वह कैसे लिंक करना है आज की date में सरकार की तरफ से जितनी भी योजनाएं चलाई जाती हैं चाहे PM Kisan Samadhi Yojana हो Scholarship Pension या फिर DBT की कोई भी योजना हो तो इन योजनाओं का जो पैसा है I

आप सभी के बैंक अकाउंट में ना भेज करके सरकार आपके आधार पर भेजती है और यह जो आधार है आपके जिस भी बैंक अकाउंट से लिंक होता है उसमें जो पैसे हैं receive हो जाते हैं I लेकिन अगर आपने लिंक नहीं किया है या फिर Linking में कोई Issue है तो ये जो पैसे हैं गवर्नमेंट के पास में Reverse भी चले जाते हैं तो कैसे आपको लिंक करना है I

Aadhaar card and link it to your bank account :

1. सबसे पहले तो अपना जो Browser है आपको open करना है यहां पर आप सभी को search करना है NPCI तो

हमारे सामने npci.org.in जो Government की Official वेबसाइट है सेम आजाएगी हमें इसी Links पे क्लिक करना है I अब यहां पर आपको ने Aadhar से अपना जो बैंक खाता है वो Digital Process से अगर लिंक करना है तो यहां पर Consumer का एक tab दिया गया है I जिस पर आप Tap करोगे Plus के icon पे तो यहां पर कई सारे Options आते हैं I

2. इसमें आपको एक Options मिलता है India Aadhaar Seeding Enabled (BASE) वाला इस पे ही आपको क्लिक करना है I तो जैसे हमने क्लिक किया है तो यहां पर आप देखोगे कि आज की date में हम Digital process से अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करने की जो रिक्वेस्ट है वो दर्ज कर सकते हैं I पहले लोगों को आधार को बैंक खाते से अगर जोड़ना हो तो physical आपको बैंक में जाकर के visit करने की जरूरत होती थी I लेकिन आज की date में यह काम आप Digital तरीके से online कर सकते हो I

3. तो यहां पर आप सभी को लिंक करने के लिए menu का जो icon दिखाया गया है I इस परे tap करना है और आधार Seeding वाला जो Option है, इस परे हमें क्लिक करना है, तो हमारे सामने एक छोटा सा Form आ जाता है I

4. जिसमें कि सबसे पहले तो अपना जो Aadhaar Number है जिसके साथ में हम अपना जो Bank Account है वोह जोड़ना चाहते हैं यहां पर हमें Enter करना है और request for आधार के Section में Seeding और De Seeding का यहां पर Options मिलता है I जिसमें कि Seeding वाला जो Option है इसे ही हमें Select करना है क्योंकि हम अभी अपने आधार से बैंक खाता को जोड़ने वाले हैं Seeding करने वाले हैं I

5.  इसके बाद में हमें अपना जो बैंक अकाउंट है इस Lists  में से सबसे पहले तो बैंक का जो नाम है वह Select करना है I यहां पर कुछ बैंक हो सकते हैं अभी आपको देखने को ना मिले क्योंकि ये जो सर्विस है अभी हाल ही में Launch हुई है I काफी बैंक के जो Name है यहां पर आ चुके हैं जो भी बैंक अभी बचे हुए हैं तो कुछ दिनों के अंदर वोह भी यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे I

6. इसके बाद में seeding टाइप के section में आना है यहां पर आप Fresh Seeding कर रहे हो या फिर इससे पहले आपका जो बैंक अकाउंट है वो कोई दूसरा लिंक था I Same Bank के अंदर था तो यह वाला option select करना है I अगर आपका बैंक अकाउंट पहले से लिंक था I किसी दूसरे बैंक का था आप किसी दूसरी बैंक के अंदर Switch कर रहे हो नया अकाउंट आप लिंक कर रहे हो, तो उस केस में तीसरा जो Option है यहां पर दिखाएगा I

इसको select करना है तो जैसे कि हम Fresh Seeding कर रहे हैं, एक नया आधार से बैंक अकाउंट जोड़ रहे हैं इस पर क्लिक करेंगे I और इसके बाद में हम अपना जो अकाउंट नंबर है यहां पर Enter करेंगे Confirmed अकाउंट के Section में अपना जो अकाउंट नंबर है repeat आपको यहां पर Enter करना है By submitting my Aadhaar Number बैंक अकाउंट नंबर इस icon पर क्लिक करना है I

7. इसके बाद में ये जो Captcha code दिखाया गया है, same यहां पर दर्ज करना है और हमें Proceed की Tab पे क्लिक करना है I

8. हमारे सामने Terms and Conditions का एक page आएगा, इसको कुछ इस तरीके से Scroll करना है और Agree and Continue के Option पे क्लिक करना है हमारे आधार से जो भी हमारा  Bank account link होगा उस पर एक Verification के लिए OTP आएगा भी हमें यहां पर दर्ज करना है और Submit के Option पे क्लिक करना है तो इस तरीके से आप देखोगे कि हमने अपने Bank Account को अपने आधार से ऑनलाइन Process से Links कर लिया है I

अगर आपको चेक करना है या फिर Verify करना है

1. अगर आपको चेक करना है या फिर Verify करना है, कि आपका जो Bank खाता Aadhar से अभी Link हुआ है या नहीं हुआ है तो इसके लिए Menu के Tab पे क्लिक करोगे आधार Mapping Status का एक icon मिल जाएगा इस पे आप क्लिक करोगे I

2. इसके बाद में अपना जो Aadhar Number है यहां पर दर्ज करोगे ये जो Captcha code है same Enter करोगे और चेक Status की Tab पे क्लिक करोगे एक OTP फिर से आपके Phone पर आएगा Submit की Tab पे क्लिक करोगे तो, यहां पर आप देखोगे कि आपको ये information जानने को मिल जाती है I

कि आपके आधार से कौन सा Bank account link है किस Date से Link है जिसमें सरकार की तरफ से जो भी Benefits है I वो Transfer किए जाएंगे कोई Issue तो नहीं है I जैसे कि आप देखोगे यहां पर सारी चीजें perfect हैं इस अकाउंट के अंदर हम सारे Benefits बिना किसी परेशानी के Receive कर सकते हैं तो देखा आपने इस तरीके से हम अपने आधार से अपना जो बैंक अकाउंट है , वह online process से लिंक कर सकते हैं I

ATM के माध्यम से

SMS के माध्यम से
FAQ
  1. आधार कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
  2. क्या आधार कार्ड सभी सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी है?
Exit mobile version