nagariksahayata.com

Aadhaar Card mein mobile numbar Online kaise badalen – आसान तरीका (2025 Guide)

Aadhaar Card mein mobile numbar Online kaise badalen – आसान तरीका (2025 Guide)

1. सबसे पहले तो आप सभी को अपना जो Browser है, Option करना है और Search करना है SSUP जैसे Search किया तो हमारे सामने आधार का जो official portal है I आ जाएगा हमें इसी लिंक पे क्लिक करना है I एक Login पेज आएगा जिसमें कि आपको इस पेज में नीचे की तरफ आना है

2. आप सभी को एक Option यहां पर देखने को मिलेगा चेक आधार Validity का इस Option पे अगर क्लिक करोगे तो यहां पर आप सभी से आधार नंबर को दर्ज करने के लिए बोला जाएगा तो 12 Digit का अपना Aadhaar Number दर्ज करना है I ये जो Captcha code है ये जैसा है Capital Small वैसा सेम Fill करना है Proceed के Option पे Click करे तो आप यहां पर देखोगे कि हमारा जो आधार है वो उसका जो Verificationहै successfully completed हो चुका है I

3. अगर आपका कोई पुराना Mobile Number लिंक है तो वो नंबर क्या है आप यहां पर verify कर सकते हो अब आपको आधार से एक नया मोबाइल नंबर अगर लिंक करना है I तो इसके लिए आपको एक नई Tab ओपन करना है और यहां पर आप सभीको  फिर से Search करना है I Post Office तो आप सभी के सामने इंडिया पोस्ट की जो Official Website है I आ जाएगी हमें इसी लिंक पे Click करना है I

4.अब आप सभी के सामने कुछ इस तरीके का Interface आएगा I आपको इस पेज में नीचे की तरफ आना है I यहां पर आपको एक icon दिख दिखेगा India Post Payment Bank तो, आपको यहां पर मोबाइल नंबर को Update करने के लिए इसी Option पे क्लिक करना है I क्योंकि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आज की Date में आधार का भी काम करता है आप Offline में भी Post Office में जाकर के यह काम करा सकते हो I

अब यहां पर आप सभी के सामने नया जो पेज आएगा कुछ इस तरीके का आएगा I अब यहां पर आपको थ्री डॉट जो दिखाए गए हैं I इस पे क्लिक करना है यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा सर्विस Request का जिस पे अगर आप क्लिक करोगे I दो Option आएंगे आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर हो या फिर नहीं हो तो हम कस्टमर नहीं है I इसलिए Non IPB Customer वाले Option पे Click करेंगे I देन आप सभी के सामने एक डोर स्टेप बैंकिंग वाला Form आ जाएगा जहां पर आप देखोगे कि कई सारे Option आपको यहां पर दिखाए गए हैं I

5. आपको यहां पर टिक करना है जो भी सर्विस को आपको Access करना है, कि हमें मोबाइल नंबर कैसे Update करना है तो यहां पर हमें Option मिल चुका है आधार मोबाइल Update का इस Option पे क्लिक करेंगे Salutation के Section में आना है I

6. आप अपने Name के आगे जो भी Title Use करते हो Mr. Mrs. आपको अपने अकॉर्डिंग Selection करना है I इसके बाद में अब आपको अपना जो Name है , वो दर्ज करना है एक चीज का ध्यान रखना है I

जैसा Name आपके Aadhar card पर है वैसे ही आपको यहां पर दर्ज करना है First Name Last Name यहां पर Fill करोगे I अपना जो मोबाइल नंबर है वो आपको यहां पर दर्ज करना है I जो भी अब आप लिंक करना चाहते हो या फिर नया मोबाइल नंबर Update करना चाहते हो वही आपको Fill करना है I

Email ID का भी यहां पर Option मिलता है , जो कि कोई जरूरी नहीं है कि आप इसको लिंक  करो I लेकिन यहां पर आप Fill कर सकते हो I आप अपनी Google2 Address लाइन सेकंड अब यहां पर आपको अपना जो complete address है I जैसा कि आपके आधार कार्ड पर है same वैसे ही Fill करना है I

8. Area का जो Pin Code है,  वो दर्ज करना है I जैसे आप देखोगे कि पिन कोड दर्ज किया है तो अगला Option आया है I Nearest Post Office का जिस पे हम क्लिक करेंगे I तो यहां पर एक List आ जाती है I जिसमें कि आपके घर के आसपास में जो भी Post Office है वो आपको अपनी लोकेशन के अकॉर्डिंग सेलेक्ट करना है

9. इसके बाद में एनी स्पेसिफिक रिक्वेस्ट के सेक्शन में आना है जैसे कि इस वीडियो के अंदर हम अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को अपडेट करने वाले हैं तो यहां पर आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेंज कर रहे हो या फिर लिंक करना चाहते हो नया मोबाइल नंबर यहां पर आपको फिल करना है टर्म कंडीशन को यहां पर इस ऑप्शन पे क्लिक करके एक्सेप्ट करना है I और ये जो कैप्चा कोड आएगा इस कैप्चा कोड को जैसा भी है सेम वैसे बॉक्स के अंदर फिल करना है I सबमिट के ऑप्शन पे क्लिक करना है I

अब सबमिट के ऑप्शन पे जैसे क्लिक किया है तो आप यहां पर देखोगे कि हमारी जो request है वो यहां पर सबमिट हो चुकी है I यह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैग के पास में request जा चुकी है I अब यहां पर जो आपको Process मैंने बताया है इस तरीके से आप सभी का काफी समय बचने वाला है i आप सभी को यहां पर जो पोस्टमैन है i वह खुद ही Contact करेगा i आपके घर पर आएगा और बायोमेट्रिक के माध्यम से आपका Verification करेगा I उनके पास में मोबाइल फोन से अटैच करने वाली मशीन होती है i जिसके जरिए आपका जो Verification है, वो हो जाएगा बिना Verification के मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया जा सकता क्योंकि इससे धोखाधड़ी हो सकती हैं I तो इसलिए Government की की तरफ से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है I

अपडेट होने के बाद में आप पोर्टल पे लॉग इन कर सकते हो, कोई भी सर्विस को अगर आपको एक्सेस करना है I कहीं पे भी अथ निकेशन करना है तो वो सारी फैसिलिटी आपको मिल जाती हैं I

अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर आधार से लिंक है:

आप UIDAI की वेबसाइट या M-Aadhaar App के माध्यम से OTP आधारित लॉगिन करके अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

Step-by-step guide:

मोबाइल नंबर Aadhaar में लिंक नहीं है या पुराना नंबर बंद हो गया है :

ऑफलाइन तरीका (AADHAAR केंद्र जाकर):

Exit mobile version