दोस्तों आधार कार्ड को लेकर के Government की तरफ से एक नई मोबाइल application launch करी गई है यह जो मोबाइल application है इसके अंदर कई सारे ऐसे features Integrate करे गए हैं जिसमें आधार कार्ड के uses को लेकर के जो अभी process है उसको पूरी तरीके से change करने वाला है एक क्रांतिकारी बदलाव होने वाला है I

नया Aadhaar App क्या है?
अब Aadhaar Card की आज की date में हमें हर जगह पर जरूरत पड़ जाती है, किसी भी govt schemes का अगर आपको लाभ लेना है या फिर आपको कहीं पर भी Airports पर Authentication कराना है Banks के अंदर देना है या फिर आप किसी Hotels के अंदर चेक इन करने के लिए जा रहे हो तो ऐसे में क्या होता है कि हमें Aadhaar Card की Physical copy print करके हमें पर देने की जरूरत पड़ती है अभी जो आधार कार्ड है हम print करके वहां पर शेयर करते हैं लेकिन सामने वाला जो व्यक्ति है, इस आधार का क्या इस्तेमाल करता है ; इसके बारे में हमें पता नहीं होता है I
अब यह जो Application है इसके अंदर यह Features लाया गया है कि आपको Physical ये जो Copy है यह शेयर करने की जरूरत नहीं है I अब आप अपना जो आधार कार्ड है अपना मोबाइल Application के जरिए Digital तरीके से शेयर कर सकते हो तो , यह एक तरीके से जितने भी आधार कार्ड की धोखाधड़ी होती थी जैसे किसी के नाम से Loans ले लिया जाता था या फिर Aadhar Card हमने वहां पर use नहीं किया हमारे आधार को use करके कोई भी कहीं पर भी चेक इन कर लेता था या फिर हमारे नाम से कोई SIM Card ले लेता था तो इस तरीके की जो चीजें हैं अब पूरी तरीके से इन पर लगाम लगने वाली है अब ये जो नई मोबाइल Application होगी इसमें कुछ इस तरीके का Concept लाया गया है जिस तरीके से UPI के अंदर बदलाव हुए थे I
नए आधार सुविधाओं का उपयोग कैसे करें
Face ID Authentication:
1.आधार फेसआरडी ऐप डाउनलोड करें
2. ऐप खोलें और प्रमाणीकरण के लिए लाइव फोटो खींचने के लिए दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करें।
3. Image कैप्चर करने के बाद, चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया आरंभ करने के लिए ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
4. सफल सत्यापन के बाद, एक पुष्टिकरण संदेश प्रदर्शित किया जाएगा, जो यह दर्शाएगा कि लिया गया चेहरा आधार नामांकन के दौरान संग्रहीत चेहरे से मेल खाता है।
QR Code Verification:
- अपना आधार सुरक्षित QR code वाले प्रारूप में प्राप्त करें, जैसे e- Aadhaar or m-Aadhaar।
- QR code को scan करने के लिए संगत QR code scanner या UIDAI के आधिकारिक Application का उपयोग करें।
- Scanner QR code में सन्निहित जानकारी प्रदर्शित करेगा, जिससे आपकी पहचान का ऑफ़लाइन सत्यापन संभव हो सकेगा।
- सुनिश्चित करें कि प्रदर्शित जानकारी आपके रिकॉर्ड से मेल खाती है और इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए QR कोड डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है।
New Aadhaar App के Features
1.ये सुविधाएं आसान और त्वरित पहचान सत्यापन की सुविधा प्रदान करती हैं, जिससे भौतिक दस्तावेजों की आवश्यकता कम हो जाती है।
2. Face ID और QR Code दोनों ही features संवेदनशील जानकारी के जोखिम को कम करके उपयोगकर्ता की गोपनीयता को प्राथमिकता देते हैं I
3. digital signaturesऔर biometric data storage unauthorized access और fraud के खिलाफ मजबूत सुरक्षा प्रदान करते हैं।